PM Modi के क्लियर विजन ने विपक्षी खेमें में बढ़ाई टेंशन । Loksabha Election
पंडित नेहरू के बाद अब तक देश में कोई भी प्रधानंमत्री लगातार तीन बार जीतकर संसद नहीं पहुंच पाया है.. इंदिरा गांधी 15 साल देश की प्रधानमंत्री थीं, मगर उनका कार्यकाल दो टुकड़ों में था.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई लकीर खींचना चाहते हैं.. यही वजह है कि वो संसद से सड़क तक बार-बार हैट्रिक की गारंटी दे रहे हैं.. आज फिर जब वो राज्यसभा में बोल रहे थे तो बार-बार तीसरी बार सत्ता में लौटने का जिक्र कर रहे थे.. सवाल है कि 10 साल के एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद पीएम मोदी को क्यों यकीन है कि वो फिर से सरकार बनाएंगे? नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी के बाद क्या है कटिहार के लोगों का सियासी मूड..देखिए इस रिपोर्ट में।
























