PM Modi J&K Projects:प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू-कश्मीर को तोहफ़ा: चिनाब पुल पर लहराया तिरंगा, कटरा से श्रीनगर अब वंदे भारत से सिर्फ़ 3 घंटे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के लिए 46,000। करोड़ की। योजनाओं की सौगात आज इस मंच से देने वाले हैं और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आप देख रहे हैं मंच पर पहुँच चूके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री। जी हमारे बीच आ पहुंचे। हैं। भारत माता की जय, भारत माता की जय। आज हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारत के यह शशि प्रधान जिन्होंने सन् 1983 में। राजौरी में ड्यूटी के दौरान माइन ब्लास्ट में अपनी टांग खोदी। इनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। अनुरोध है कृष्ण सिंह जी से श्री माता वैष्णो देवी जी की आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट करके। माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करें श्री कृष्ण सिंह पुनः अनुरोध है कृष्ण सिंह जी से श्री माता वैष्णो देवी जी की फोटो भेंट कर माननीय प्रधानमंत्री जी का पुनः स्वागत करें। कृष्ण सिंह जी। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जी से अब हमारा विनम्र निवेदन है कि आप स्वागत संबोधन के लिए तशरीफ लाएं। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँच चूके हैं। कटरा में रैली स्थल पर यहाँ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जम्मू कश्मीर के लिए विकास परियोजनाओं का ऐलान किया जाएगा। 46,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं हैं जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक तरीके से। शिलान्यास से उद्घाटन का यहाँ पर कार्यक्रम है और इसमें देखिए चौड़ीकरण है। रफियाबाद से कुपवाड़ा तक के नेशनल हैवे का इसके अलावा बाईपास बनाने का काम है जो शोपियां में होगा। एन हेच 444 पर। ये जो दो सड़क परियोजनाएं हैं, जिनका जिक्र मैं अभी कर रही हूँ।

























