Pastor Bajinder Singh: अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा पापी पादरी बजिंदर!
खुद को ईसाई धर्मगुरु और पादरी पुकारने वाला बजिंदर सिंह एक पापी है जो धर्म का चोला ओढ़कर सिर्फ चमत्कार का दावा नहीं करता था बल्कि उसी चोले में बड़े-बड़े गुनाहों को अंजाम देता था.
लेकिन उसके पाप का घड़ा भर चुका है औऱ गुनाहों का हिसाब भी हो गया है। बजिंदर सिंह को अदालत ने अंतिम सांस तक सलाखों के पीछे रहने की सजा सुनाई है। और अब देखिए कैसे पुलिस वालों के बीच एक अपराधी की तरह बजिंदर मीडिया के कैमरों से बचता नजर आ रहा है। मामला साल 2018 यानि 7 साल पहले का है जब बजिंदर सिंह पर रेप और मारपीट के मामले में केस दर्ज हुआ था। इन सात सालों में बजिंदर ने अपनी ताकत औऱ रसूख के दम पर शिकायत करने वाली महिला औऱ उसके पति को तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में जीत न्याय की हुई। रेप के मामले में बजिंदर सिंह को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। धर्म के नाम पर पाखंड और पाप करने वालों का यही हश्र होना चाहिए.
























