नाश्ता करते-करते निपट गया पाकिस्तान! | Shehbaz Sharif | ABP News
अब आपको हिंदुस्तान के उस बॉडीगार्ड से मिलाएंगे...जिसके रक्षा तंत्र ने पाकिस्तानी अटैक को धूल में मिला दिया...हिंदुस्तान का वो बॉडीगार्ड जिसके नाम की आज सारी दुनिया में चर्चा हो रही है...इसने पाकिस्तान के एक एक खतरे को न सिर्फ भांपा...बल्कि जांचा परखा और फिर उसके परखच्चे उड़ा दिये...आपके टीवी स्क्रीन पर हिंदुस्तान का वही रक्षक है...पाकिस्तान के खिलाफ इसका दम देखकर आज दुनिया इसका लोहा मान रही है...आप इसे हिंदुस्तान का आयरन डोम भी कह सकते हैं...जिसके आगे पाकिस्तान की साजिशों की एक नहीं चली...पाकिस्तान की मिसाइलें हों...माइक्रो UAV हों...या फिर पाकिस्तानी ड्रोन्स...और दूसरे हथियार ...सबको हमारे इस आयरन डोम ने खाक में मिला दिया...इस नई ताकत के साथ भारत उन देशों में शामिल हो गया है जिसके पास पूरी तरह से ऑटोमेटेड, इंट्रीग्रेटेड डिफेंस सिस्टम है...इसका नाम है आकाशतीर...भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम
























