Pahalgam Terror Attack: '..जल्द पाकिस्तान के असली चेहरे को एक्सपोज करेंगे'- Ashwini Siwach |Pakistan
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को देश अभी भूल नहीं पाया है. इस हमले में 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद से सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है और जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं. वे उन्हें पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल बारी-बारी से इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. एक एक कर के सभी के घरों को जमींदोज किया जा रहा है. शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं.

























