Operation Sindoor: 'ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं'' BJP MP Bansuri Swaraj ने दिया Pakistan को संदेश
Hindi News: लाइबेरिया में चार देशों की यात्रा के समापन पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि भारत आतंकवाद पर समझौता नहीं करेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते। भारत का कड़ा रुख अब वैश्विक मंचों पर गूंज रहा है। उन्होंने कहा, “भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बहुत स्पष्ट नीति जारी की है और वह है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती लेकिन क्योंकि भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की अवधारणा में विश्वास करता है, अर्थात, पूरा विश्व एक परिवार है, और एक विश्व मित्र की भूमिका निभाता है, इसलिए यह माना गया है कि आतंकवाद एक क्षेत्रीय समस्या नहीं, बल्कि एक वैश्विक समस्या है... हमारे प्रतिनिधिमंडल समूह ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया, जो बर्बर पहलगाम हमले की निंदा करने वाला पहला देश था... फिर हम पश्चिम अफ्रीका आए, जहां सिएरा लियोन और डीआर कांगो हैं... मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा राजनयिक मिशन बहुत सफल रहा है... आतंकवाद के खिलाफ 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प अब दुनिया भर में घोषित हो रहा


























