Operation Sindoor Delegation: Rajiv Rai ने बताया- पाकिस्तान को दुनिया के सामने कैसे करेंगे एक्सपोज?
Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का पूरा प्लान बना लिया है. केंद्र सरकार विश्वभर में 59 सदस्यों वाले डेलिगेशन को भेजेगी. सर्वदलीय सांसदों के 7 डेलिगेशन बनाए गए हैं. इसमें 10 मुस्लिम नेताओं को भी शामिल किया गया है. डेलिगेशन में 51 नेता और 8 राजदूतों को शामिल किया गया है. इसमें एनडीए, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को जगह मिली है. भारत का डेलिगेशन बुधवार (21 मई) को रवाना होगा. डेलिगेशन को 7 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप का एक लीडर चुना गया है. अहम बात यह है कि हर ग्रुप में कम से कम एक मुस्लिम नेता को जगह दी गई है. ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को मिली है. ग्रुप 2 की कमान भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 की जेडीयू के संजय कुमार झा और ग्रुप 4 की जिम्मेदारी शिवसेना के श्रीकांत शिंदे को सौंपी गई है. ग्रुप 5 के लीडर शशि थरूर हैं. वहीं ग्रुप 6 की जिम्मेदारी डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की एनसीपी-सीएसपी सांसद सुप्रिया सुले को मिली है.


























