एक्सप्लोरर
Bihar Development: 'अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे' - CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अब सभी परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फैसले को लागू करने के लिए कैबिनेट की बैठक आज ही होगी। नीतीश कुमार ने पिछली सरकारों पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य का कायाकल्प किया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण में हुए विकास का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने 'सात निश्चय' योजनाओं के तहत हर घर बिजली, नल का जल, शौचालय और पक्की सड़कों से जोड़ने के काम पूरे होने की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को राशि वितरण और 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन का भी उल्लेख किया।
न्यूज़
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
और देखें


























