Nepal Gen Z Protests: Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट, पीएम दफ्तर सब फूंक दिया!
नेपाल में जारी विद्रोह के दूसरे दिन कई बड़े अपडेट सामने आए हैं. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना ने देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है. काठमांडू समेत नेपाल के कई शहरों में व्यापक हिंसा हुई है, जिसमें 24 लोगों की जान जा चुकी है. संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में आगजनी की गई है, साथ ही कई मंत्रियों के घरों को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है. प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग का आदेश देने वाले एक डीएसपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री देवबा और उनकी पत्नी, जो विदेश मंत्री थीं, को भी पीटा गया है. वित्त मंत्री समेत कई मंत्रियों के साथ मारपीट हुई है. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटाना और प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा शामिल था, जो पूरी हो चुकी हैं. भ्रष्टाचार की जांच और जवाबदेही तय करने की मांग अभी बाकी है. युवाओं में नेताओं के बच्चों की विदेश में महंगी जीवनशैली को लेकर भारी गुस्सा है, जिसका नारा "हमारे टैक्स और तुम्हारी रईसी" काफी ट्रेंड हुआ.

























