Narendra Bhai: सभी रिकॉर्ड तोड़ तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी | PM Modi Story | ABP News
एबीपी न्यूज़ के नए और खास शो- नरेंद्र भाई.. में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन कहानियों को देखेंगे, जानेंगे... जिसके बारे में केवल उनके करीबियों को पता है. वे लोग जिन्हें शायद आपने कभी टीवी पर नहीं देखा.. जिनके बारे में अखबारों में नहीं सुना....ये लोग नरेंद्र मोदी के बारे में वो बातें बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप जरूर चौंक जाएंगे. और नरेंद्र भाई की ये पूरी कहानी आप सुनेंगे मशहूर अभिनेता शरद केलकर की जुबानी. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे नरेंद्र मोदी ने नया इतिहास रचते हुए तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली..इसके साथ ही इस एपिसोड में देखिए पीएम के 10 साल के कार्यकाल में उन एतिहासिक फैसलों की एक झलक..जिसे ना तो कभी देश भी भूल पाएगा ना देश का इतिहास..


























