Nagpur Violence : नागपुर में अब कैसे हैं हालात? ABP न्यूज की देखिए ग्राउंड रिपोर्ट | ABP NEWS
Hindi News:नागपुर के हंसापुरी क्षेत्र में हाल ही में हुई हिंसा के बाद, ABP न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट ने स्थिति की गहन पड़ताल की है। 18 मार्च को हुई इस हिंसा में दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें 25 पुलिसकर्मी घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। इस घटना के बाद, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी चेतावनी जारी की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद, ABP न्यूज ने वहां की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय दुकानदारों ने घटना के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए, जबकि शिवसेना नेता नरेश महासके ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बीजेपी विधायक ने पुलिस पर हिंदू नागरिकों के साथ खड़े न होने का आरोप लगाया है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।


























