Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में बड़ा खुलासा ,मस्जिद में इफ्तार में शामिल थे ज्यादातर दंगाई
बात महाराष्ट्र की जहां औरंगजेब को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है.....औरंगजेबी की कब्र को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ...कारसेवा की चेतावनी दी गई...और 17 तारीख को नागपुर में हिंसा भड़क गई....हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है...50 लोगों को हिरासत में लिया गया है...और अब इस हिंसा की जांच से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है....नागपुर दंगे को लेकर पुलिस के साथ साथ ATS की भी अपनी जांच जारी है....हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर ATS को जांच के आदेश नहीं दिए हैं......ATS तीन एंगल से इस पूरे हिंसा की जांच कर रही है...जिसमें पहला है- पत्थरबाजी का कोई पैटर्न तो नहीं था....दूसरा- क्या दंगे की प्लानिंग पहले से की गई थी....तीसरा- क्या दंगे को कहीं और से कंट्रोल किया जा रहा था....और चौथा- क्या स्थानीय लोगों को उकसाने पर उपद्रव हुआ...नागपुर पुलिस ने 5 FIR दर्ज किया है...46 आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई है....सभी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है


























