एक्सप्लोरर
Marathi vs Non-Marathi Row: Sachin Ahir ने भी मराठी भाषा के मुद्दे पर BJP पर साधा निशाना
मीरा भायंदर में पुलिस ने पहले एक परमिशन को नकारा था, लेकिन अब उसे दे दिया गया है। इस स्थिति पर एक वक्ता ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह महायुक्ति का राज्य है, धड़पशही का या ब्रिटिश काल का। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले वहां के व्यापारियों ने मोर्चा निकाला और बंद किया, जो उनका अधिकार था। इसी अधिकार के तहत यह मोर्चा निकाला गया। वक्ता ने बताया कि 3:03 बजे तक नेताओं को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि वे इजाजत दे रहे थे, लेकिन आंदोलनकारियों ने रूट के संदर्भ में कुछ किया। गिरनी कामगारों का मोर्चा रानीबाग से निकालने की मांग की गई थी, लेकिन उन्हें एक दिन पहले बताया गया कि अभी इजाजत नहीं दे सकते। इन सबके बीच, एनसीपी शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में लोग मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें बांटना चाहती है जिससे बीजेपी को इसका फायदा मिल सके। रोहित पवार ने यह भी कहा कि बीजेपी हर चीज़ को मराठी बनाम गैर मराठी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिंदी शक्ति के विषय को मराठी वर्सस नॉन मराठी में बदल दिया है। शिवसेना युद्ध गुट के सांसद संजय राउत ने भी मराठी भाषा के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब एक भारतीय जनता पार्टी का सांसद महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में घटिया बातें करता है और मुख्यमंत्री चुप बैठे रहते हैं, तो उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहब ठाकरे का नाम लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने एकनाथ शिंदे पर भी टिप्पणी की। यह पूरा टकराव सियासी वार पलटवार में बदल गया है।
न्यूज़
Sandeep Chaudhary: बांग्लादेश से व्यापार करेंगे...लेकिन क्रिकेटर को खेलने क्यों नहीं देंगे | News
Indore Water Tragedy: जहरीले पानी से हाहाकार...कौन गुनहगार? खुलासा हैरान कर देगा! | ABP Report
UP Brahmin Politics: एक हैं तो सेफ, इसलिए यूपी में जाति पर 'क्लेश'? | mahadangal | Chitra Tripathi
Khabar Gawah Hai:दूषित पानी से मौत के मामलों में लैब रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Indore Water Tragedy
Indore के Bhagirathpura में हुए जहरीले पानी कांड में बढ़ा मौत का आंकड़ा !। MP News
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
























