Mahakumbh Fire News: महाकुंभ में लगी आग पर प्रशासन ने पाया काबू | Prayagraj Fire | ABP NEWS
MahaKumbh 2025: Maha Kumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है, यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा है. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं इस आग की वजह से कुंभ आस-पास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. महाकुंभ क्षेत्र में लगी यह भीषण आग इतनी है कि इसमें 20 से 25 टेंट जल गए हैं. यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लग गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से राहत बचाव को लेकर काम तेज किया जा रहा है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी वहां फंसा न हो. वहीं महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग से कई शिविर जलकर राख हो गए हैं. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी. सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग लगने से यह शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया है, इसके साथ ही आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया. आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.|

























