Mahakumbh Fire: जलते टेंट..फटते सिलेंडर..महाकुंभ में लगी आग का दंग करने वाला नजारा
Mahakumbh Fire: महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार (19 जनवरी) को एक शिविर के पुआल में लगी आग, गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैल गई और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जल गए. हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसी बीच यूपी सरकार की तरफ से इस अग्निकांड को लेकर कुछ तथ्य बताए गए हैं, जिसमें आग लगने की वजह बताई गई है. यूपी सरकार की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार रविवार (19 जनवरी) को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर नं. 19 पुराना रेलवे ब्रिज व नये रेलवे ब्रिज के मध्य थानाक्षेत्र कोतवाली घूंसी अन्तर्गत करपात्री जी के शिविर के समीप गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर की रसोई में समय करीब 16.10 बजे आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर सर्विस द्वारा स्थानीय कल्पवासियों व पुलिस के सहयोग से आग को समय करीब 17.00 बजे बुझा लिया गया है. इस प्रेस नोट में बताया गया कि गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो जाने के कारण आग लगने की बात सामने आई है. आग लगने से रसोई में रखे करीब 2 गैस सिलेंडर फट गये तथा 40 घास-फूंस की झोपड़ियां और श्री संजीव प्रयागवाल के 6 टेंट जल गए. इस आग के दौरान भागते समय जसप्रीत के पैर में चोट लग गई और वह घायल होकर अचेत हो गय.

























