Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी का ब्लॉग | Prayagraj | CM Yogi | ABP NEWS
प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 45 दिनों तक चला सनातन का सबसे बड़ा समागम संपन्न हो गया है...जिसमें आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा....श्रद्धालुओं का ऐसा जमावड़ा रहा...जिसने रोज नए कीर्तिमान बनाए और 45 दिन बाद जब समापन हुआ, तो महाकुंभ में कुल 66 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का महारिकॉर्ड बन गया...एक ओर संगमनगरी में सनातन के सबसे बड़े समागम का समापन....अपने आरंभ से भी ज्यादा दिव्य..भव्य...विराट और विहंगम रहा..तो दूसरी ओर भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में महाशिवरात्रि पर सनातन की अद्भुत छटा बिखरी...महादेव का महापर्व धूमधाम से मनाया गया...देश-दुनिया से लाखों लोग पहुंचे...हजारों साधु-संतों की पेशवाई निकली और हर साल की तरह परंपरा को निभाते हुए शिव बारात निकली...हर-हर महादेव के नारे गूंजे...भव्य और अद्भुत नजारा दिखा...हर कोई भोलेनाथ की भक्ति मे लीन दिखा


























