Mahakumbh 2025: हठ योग की साधना कर रहे खड़ेश्वरी बाबा की साढ़े 8 साल से नहीं बैठने की अनोखी तप
प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की अनोखी तस्वीर दिख रही हैं। नागा संतो के बाद जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है वह हैं हठ योगी। आवाहन अखाड़े में हठ योग की साधना कर रहें हैं खड़ेश्वरी बाबा। खड़ेश्वरी बाबा बीते साढ़े 8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं, हर अवस्था में वह खड़े रहते हैं। सन्यास दीक्षा के दौरान बाबा का नाम रमेश पुरी रखा गया था। लेकिन जब उन्होंने हठयोगी साधना शुरू की खड़े रहे तो उनका नाम खड़ेश्वरी बाबा पड़ गया। साढ़े आठ साल से खड़े रहने की वजह से बाबा के पैर में गंभीर समस्याएं भी होनी शुरू हो गई है, लेकिन उन्हें किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। वह बस अपने आराध्य की साधना में खड़े होकर तपस्या में लगे हुए हैं

























