Mahakal Mandir: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, 2 की मौत | Breaking News |
ABP News: बड़ी खबर मध्य प्रदेश के उज्जैन से आ रही है... उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है... हादसे में दो लोग जख्मी भी हुए हैं... हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के पास हुआ... उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने की दीवार तेज बारिश के कारण गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल है. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है.

























