Mahadangal with Chitra Tripathi: कैबिनेट का विस्तार... वोटों का जुगाड़? | Bihar Politics | ABP News
Hindi News: प्रयागराज जहां महाकुंभ को विदाई दे रहा है, वहीं बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हैं...आज सुबह जब मैं प्रयागराज से कुंभ की कवरेज कर रही थी, उसी समय अचानक ये ख़बर आई कि बिहार में कैबिनेट का विस्तार होने वाला है...ये ख़बर हैरान करने वाली थी क्योंकि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी...दो दिन पहले पीएम ने भागलपुर की रैली में नीतीश कुमार को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बताया था...कल पटना में जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी...लेकिन कैबिनेट विस्तार की बात सामने नहीं आई थी...कैबिनेट में 6 सीट खाली थी लेकिन लंबे समय से इसे भरने की कवायद नहीं की गई थी...और आज अचानक 7 मंत्रियों के शपथ लेने की ख़बर आई...उससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सातों मंत्री बीजेपी के हैं...जेडीयू कोटे से किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई...कैबिनेट विस्तार में सामाजिक समीकरणों का भी पूरा ख्याल रखा गया है...7 में से 3 मंत्री OBC हैं, 2 अति पिछड़ा हैं जबकि 2 सवर्ण...यानी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के कोर वोटर माने जाने वाले OBC और EBC समुदाय के 7 में से 5 मंत्री हैं...आज महादंगल की बहस में बड़े सवालों पर चर्चा- क्या सोशल इंजीनियरिंग पर ज़ोर से बीजेपी निकालेगी लालू का तोड़...क्या जातियों का फॉर्मूला चुनाव में जीत की गारंटी है...क्या नीतीश को लेकर जो अगर-मगर की बात चल रही थी, वो अब ख़त्म हो गई है...और सवाल ये भी कि क्या कैबिनेट विस्तार में सिर्फ़ बीजेपी के मंत्रियों को शामिल करना पीएम की तरफ से नीतीश कुमार को लाडला कहने का रिटर्न गिफ्ट है...


























