Loksabha Election 2023: इंडिया गठबंधन के लिए ये रिपोर्ट परेशानी का सबब बनने वाली है!
लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ एनडीए की गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्षी एकजुटता. हालांकि कुल 11 राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है जबकि इनके पास लोकसभा में कुल 91 सांसद हैं..इनमें से दो पार्टियां तो ऐसी है जो बड़े राज्यों पर शासन करते हैं... ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश और ओडिशा..मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी.. जिसके लोकसभा में नौ सदस्य हैं..वो भी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं है..ऐसे में सवाल ये है कि 2024 को लेकर इन पार्टियों की क्या रणनीति हैं.. क्या इंडिया या एनडीए का कुनबा बढ़ सकता है.. 2024 को लेकर क्षेत्रीय क्षत्रपों की चुनावी रणनीति को विस्तार से बताती ये रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए
























