Kunal Kamra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा को आज फिर समन दे सकती है मुंबई पुलिस। Eknath Shinde। Shivsena
Kunal Kamra Eknath Shinde: महाराष्ट्र में कॉमेडी के एक वीडियो पर कोहराम मचा हुआ है. एक पक्ष का आरोप है कि कॉमेडी के नाम पर राजनीति की गई है तो दूसरे पक्ष का आरोप है कि कॉमेडी में सच बताया गया है और महाराष्ट्र सरकार क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम है. अक्सर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. गद्दार और दलबदलू कहकर उन पर निशाना साधा...यहां तक कि पिता तक बात पहुंच गई. इससे नाराज़ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में ज़बरदस्त हंगामा किया जहां कुणाल कामरा ने कॉमेडी की थी...स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद 12 शिवसैनिकों को गिरफ़्तार किया गया जिन्हें बाद में बांद्रा कोर्ट से ज़मानत मिल गई. शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के बाद BMC ने उस स्टूडियो पर हथौड़ा भी चलाया लेकिन इस कार्रवाई को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. सरकार की तरफ़ से जहां मुख्यमंत्री फडणवीस ने कामरा से माफ़ी मांगने को कहा है वहीं उद्धव ठाकरे का कहना है कि कामरा ने वही कहा है जो सच्चाई है. क्या कुणाल कामरा कॉमेडी करते-करते आउट ऑफ कंट्रोल हो गए...क्या कामरा ने तोड़ी कॉमेडी की लक्ष्मण रेखा. सवाल ये भी है कि जब नेता बोलें तो ठीक और कलाकार बोले तो गाली क्योंकि शिवसेना उद्धव गुट के नेता तो रोज़ शिंदे पर गद्दार कहकर निशाना साधते हैं...उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं होती...और सवाल ये भी कि क्या कलाकारों को चुप कराना आसान है...और अंतिम सवाल ये कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हर पार्टी का रुख़ सेलेक्टिव है यानी अपनी सुविधा के हिसाब से उनका रवैया तय होता है?


























