21 मिनट के भाषण से केजरीवाल ने पूरा चुनाव बदल दिया
एबीपी न्यूज पर नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू सुपर ट्रेंडिंग है...इस इंटरव्यू को लाखों लोग देख चुके हैं...आपने इस इंटरव्यू के आखिरी हिस्से पर गौर किया होगा..जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं..कि इस बार बीजेपी विक्रम के साथ सबसे ज्यादा सीटों से सरकार बनाएगी...विक्रम शब्द का अर्थ होता है वीरता...शक्ति...यानी Pm का दावा है कि बीजेपी पराक्रम के साथ हैट्रिक मारने जा रही है..लेकिन इस इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद...दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कैमरे के सामने आए...और फिर उन्होंने जो भाषण दिया..उसके बाद सत्ता के गलियारों में विक्रम बनाम केजरीवाल पर बहस शुरु हो चुकी है...इस बहस में क्या राहुल गांधी क्यों साइड होते दिख रहे हैं..ये भी बताएंगे...लेकिन पहले देखिए...विक्रम वर्सेज केजरीवाल


























