Loksabha Election 2024: काशी टू कन्याकुमारी...समीक्षा और ध्यान की बारी! PM Modi | Rahul | Owaisi
पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी की हुंकार..कहा तय है बीजेपी की प्रचंड जीत...परिवारवाद की राजनीति ने भारतवासियों का मारा हक. आज रात अपने चुनावी क्षेत्र वाराणसी जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी..सूत्रों के हवाले से खबर काशी में ही रात बिताएंगे..वाराणसी में रात में रुककर पीएम मोदी चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार और अपनी बाकी राजनीतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद 30 मई को कन्याकुमारी जाएंगी. वह तीन दिन यहीं रुकने वाले हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाएंगे और यहां पर बने ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे. तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर का मिलन होता है. यहां पर ही विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित है. इस मेमोरियल में बने ध्यान मंडपम में छह कमरे हैं. इसका आध्यात्मिक वातावरण शांतिपूर्ण ध्यान के लिए आदर्श है.

























