Jyoti Malhotra: Mumbai में ज्योति क्यों कर रही थी रेकी? | Salman Khan | India-Pak tension
Hindi News: बात ज्योति मल्होत्रा की...जिसपर आरोप है दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का.....इसका खुलासा होने के बाद अब ज्योति जांच एजेंसियों की रडार पर है.....ज्योति से 5 दिनों तक पूछताछ के बाद आज फिर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया....सुनवाई के बाद कोर्ट ने ज्योति को 4 दिनों की रिमांड पर भेज दिय़ा है....करीब डेढ़ घंटे तक उसकी रिमांड पर बहस चली....इसके बाद हिसार पुलिस को ज्योति की 4 दिन की रिमांड और मिल गई...हालांकि पुलिस ने 7 की रिमांड की मांग की थी...वहीं ज्योति से पूछताछ में रोजाना नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं....अब खुलासा हुआ है कि ज्योति देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी गई थी...ज्योति के मुंबई जाने को लेकर सरकार एक्शन में है....और इसकी जांच शुरू कर दी गई है....ज्योति जहां-जहां गई, उन जगहों की जानकारी जुटा रही है...ज्योति के मिडिल ईस्ट कनेक्शन को भी नया खुलासा हुआ...जिसमें ज्योति के उस एप के इस्तेमाल को लेकर जाच की जा रही है...जिसका प्रचार ज्योति अपने यूट्यूब चैनल पर करती थी...लेकिन इसका इस्तेमाल पाकिस्तान में काफी किया जाता है....

























