Jyoti Malhotra Case Update: ज्योति के फोन में छिपा 'जट रंधावा' कौन है | ABP NEWS | ATS India
सबसे पहले बात ज्योति को लेकर खुलासे की...जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है... एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं... सूत्रों के मुताबिक ज्योति के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है. इन सभी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है....पुलिस को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से दानिश और पाकिस्तान के अधिकारियों से हुए चैट्स डिलीट किए है..ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार उस चैट में ऐसा क्या था जो उसने वो डिलीट किए..पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति, दानिश से नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक संपर्क में थी. जांच एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात रहे अधिकारी दानिश से अपने संबंधों को लेकर झूठ बोला है


























