एक्सप्लोरर
Conversion Racket: ₹100 करोड़ का साम्राज्य, Jhangur Baba का Love Jihad नेक्सस! UP News
यूपी पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में जमानुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद झांगुर बाबा के खिलाफ कई मामले सामने आए हैं. आरोप है कि वह धर्मांतरण का एक बड़ा नेक्सस चला रहा था. इस नेक्सस के जरिए उसने देश के कई हिस्सों में संपत्ति खरीदी है, जिसकी कीमत ₹100 करोड़ बताई जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब झांगुर बाबा की संपत्ति की जांच करने वाला है. यूपी एटीएस इस मामले में ईडी को रिपोर्ट भेजने की तैयारी में है, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भी जांच हो सकती है. झांगुर बाबा पर 40 से ज्यादा फर्जी संस्थाएं बनाने का आरोप है. यह भी आरोप है कि विदेशों से फर्जी खातों में फंड ट्रांसफर किए जाते थे. जानकारी मिली है कि ₹100 करोड़ से अधिक की विदेशी फंडिंग इन्हें प्राप्त हुई है, जिसका इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया जाता था. इस गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला है और धर्मांतरण के लिए सबसे ज्यादा फंड खाड़ी देशों से आया है. झांगुर बाबा पहले अंगूठी बेचता था और बाद में पीर बनकर लोगों को दुआएं देने लगा, लेकिन आरोप है कि इसकी आड़ में वह धर्मांतरण का धंधा चला रहा था. उसने मुंबई के एक पति-पत्नी और उनकी बेटी का धर्मांतरण कराया था, जिसमें नवीन रोहरा को जमानुद्दीन और उनकी पत्नी नीतू को नसरीन नाम दिया गया. यह भी सामने आया है कि हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड झांगुर बाबा ही था. अलग-अलग जाति के लोगों का धर्मांतरण करवाने के लिए अलग-अलग रकम तय की गई थी. ब्राह्मण, सिख या क्षत्रिय लड़की के धर्मांतरण के लिए एजेंट को ₹15 लाख, पिछड़े वर्ग की लड़की के लिए ₹10 से ₹12 लाख और अन्य जाति की लड़कियों के लिए ₹8 से ₹10 लाख दिए जाते थे. इस बाबा ने इस्लाम का प्रचार प्रसार करने के लिए एक किताब भी छपवाई थी. यूपी एटीएस ने ₹50,000 के इनामी झांगुर बाबा और गिरोह की सदस्य नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया है. जांच में अब तक इस धर्मांतरण गैंग के 18 सदस्यों का पता चला है, जिनमें से 4 गिरफ्तार हो चुके हैं और 14 की तलाश जारी है.
न्यूज़
BJP President News: ताजपोशी से पहले Nitin Nabin पर कांग्रेस का बड़ा तंज! | BJP | Hindi News
BJP President News: Nitin Nabin के सामने खड़ी बहुत बड़ी चुनौती..कैसे करेंगे सामना? | BJP
West Bengal Violence: SIR के मुद्दे पर भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता, गाड़ियों में की तोड़फोड़ |Breaking
BJP President Change News: नामांकन से पहले पत्नी का बयान… Nitin Nabin को लेकर क्या कहा?
BJP President Change News: Bihar से BJP को पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष! ऐसे शुरू हुआ था सफर | ABP News
और देखें



























