इसी क्लस्टर बम को इस्तेमाल कर खामेनेई ने इजरायल में मचाई तबाही?
13 जून को ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की शुरुआत हुई....जो बीते 8 दिन से जारी है और हर गुजरते दिन के साथ और भी भीषण होता जा रहा है..इजरायल के हमले के बाद ईरान ने जबरदस्त पलटवार किया इजरायल ने पहले ईरान के टॉप सैन्य कमांडर और न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स को निशाना बनाया...और उसके साथ ही एक के बाद एक ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो जवाब में ईऱान भी इजरायल के सैन्य और रिहाइशी इलाकों पर बारूदी प्रहार कर रहा है...और ये तस्वीरें उसी तबाही की गवाही दे रही हैं।...जो 8 दिन से ईरान और इजरायल में मची हुई है...फिलहाल दोनों मुल्कों के बीच ये लड़ाई थमने के कोई आसार भी नहीं हैं...क्योंकि ना इजरायल रुक रहा है और ना ईरान झुक रहा है...दोनों ओर से दुश्मन के खात्मे तक जंग जारी रखने की कसमें खाई जा रही हैं...और उसके नतीजे में तबाही का ये मंजर नजर आ रहा है...जो हर दिन और भी ज्यादा भयंकर होता जा रहा है.. हैरानी की बात ये है कि जिन बमों पर 94 देशों ने बैन लगाया है उसका भी ईरान इस्तेमाल कर रहा है


























