Israel Iran War: इजरायल-ईरान का संग्राम...क्या Trump देंगे इजरायल का साथ? दो हफ्ते में होगा निर्णय
बात ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध की..जो बीते 8 दिन से जारी है और हर गुजरते दिन के साथ और भी भीषण होता जा रहा है.. 13 जून को इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने की थी..वो इस युद्ध का पहला दिन था...और उसके फौरन बाद ईरान की ओर से भी जबरदस्त पलटवार शुरू हो गया... बारूदी वार और पलटवार का ये सिलसिला 8 दिन से जारी है...इजरायल ने पहले ईरान के टॉप सैन्य कमांडर और न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स को निशाना बनाया...और उसके साथ ही एक के बाद एक ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो जवाब में ईऱान भी इजरायल के सैन्य और रिहाइशी इलाकों पर बारूदी प्रहार कर रहा है...और ये तस्वीरें उसी तबाही की गवाही दे रही हैं।...जो 8 दिन से ईरान और इजरायल में मची हुई है...फिलहाल दोनों मुल्कों के बीच ये लड़ाई थमने के कोई आसार भी नहीं हैं...क्योंकि ना इजरायल रुक रहा है और ना ईरान झुक रहा है...दोनों ओर से दुश्मन के खात्मे तक जंग जारी रखने की कसमें खाई जा रही हैं...और उसके नतीजे में तबाही का ये मंजर नजर आ रहा है...जो हर दिन और भी ज्यादा भयंकर होता जा रहा है

























