Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर फिर किया बड़ा हमला | ABP News | Benjamin Netanyahu | Breaking
भारत में ईरान के दूतावास ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम ज़ायनिस्ट शासन (इज़रायल) के एक F-35 फाइटर जेट को मार गिराया है. एक्स पोस्ट पर एक तस्वीर भी शेयर की गई है. वहीं, तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गिराए गए विमानों में से एक की महिला पायलट को हिरासत में लिया गया है. ईरान ने अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी दी है. ईरान का कहना है कि जो भी देश इजरायल के साथ खड़ा है, वो हमारे टारगेट पर है. हम इजरायल पर नरमी नहीं बरतेंगे. इजरायल को माकूल जवाब दिया जाएगा और जो भी देश इजरायल के समर्थन में खड़े हैं, वो भी हमारे टारगेट पर हैं. ईरान की ये चेतावनी सीधे तौर पर अमेरिका को है.


























