Israel Iran War: हिज्बुल्लाह के डिपो में विस्फोट...ग्राउंड जीरो से EXCLUSIVE रिपोर्ट | Hezbollah
ABP News: ईरान के हमले के बाद बदले की आग में जल रहे इजरायल ने दक्षिणी बेरूत को फिर से निशाना बनाया है. उसने यहां पर सिलसिलेवार धमाके किए. इन धमाकों की आवाज से बेरूत दहल उठा....लेबनान की राजधानी में जोरदार धमाकों की आवाज लगातार सुनी गई..इजरायल के हवाई हमले में लेबनान में हमास के दो लड़ाके मारे गए..इजरायल की सेना ने दावा किया कि उसने लेबनान में हमास की शाखा कस्साम ब्रिगेड के दो लड़ाकों को मार गिराया है.. इजरायल के हमले में लेबनान में हमास के कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद हुसैन अली अल-महमूद और सैन्य शाखा का सदस्य सईद अला नाइफ अली की मौत हो गई। कस्साम ब्रिगेड ने भी लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों के बाद अपने दो लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की..


























