Iran Israel War:नुक्लेअर प्रोग्राम पर ईरान का बड़ा बयान | ABP News | Netanyahu | Khamenei
ईरान और इजरायल के बीच बीते 10 दिनों से चल रही जंग के बाद सीजफायर हो गया है, जिससे मिडिल ईस्ट में शांति लौटने की उम्मीद है. ईरान ने सोमवार (23 जून 2025) की रात को कतर में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया और कहा कि यूएस ने हम पर जितने बम बरसाए थे हमने भी उस पर उतने ही बम बरसाए हैं. भारत में मौजूद ईरानी राजदूत इराज इलाही से बताया कि अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भरोसा नहीं किया जा सकता ह
ईरानी राजदूत ने बताया कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य आक्रमण किया, जिसमें रिहायशी इलाकों, एंबुलेंस, अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों, राष्ट्रीय हितों और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिकी फिर से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए हम पर हमला करता है तो फिर से उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा.

























