India Pakistan Tension: आतंकवादियों की भाषा बोल रहे पाक सेना के अफसर
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों को अच्छी तरह सबक सिखाया था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की थी. उसको इस कदम की वजह से भारी नुकसान हुआ, लेकिन फिर भी पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं है. उसकी आर्मी के अधिकारी आतंकी हाफिज सईद की भाषा बोलने लगे हैं. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने हाल ही में भारत को सिंधु जल स्थगित करने को लेकर धमकी दी. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि स्थगित कर दी थी. अहमद चौधरी हाल ही में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में संबोधन के लिए गए थे. उन्होंने इस दौरान सिंधु जल संधि को लेकर भारत को धमकी दी. अहम बात यह है कि पाक आर्मी के प्रवक्त अहमद चौधरी ने आतंकी हाफिज सईद की भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''अगर हमारा पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे.'' आतंकी हाफिज भी यह बयान काफी पहले दे चुका है.
























