India-Pakistan: Shehbaz-Munir का फर्जीवाड़ा बेनकाब हो गया! | ABP News
पूरी दुनिया ये बात जान गई कि पाकिस्तान ने तुर्किए के जो सैंकड़ों ड्रोन... भारत की तरफ भेजे थे...उन्हें हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही बर्बाद कर दिया...
लेकिन अपनी झूठी कहानी लेकर शहबाज और मुनीर सीधे तुर्किए पहुंच गए... और एर्दोगन से मुलाकात की...
मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आईं...उसमें ऐसा दिखानी की कोशिश की गई...मानो तुर्किए के समर्थन से पाकिस्तान ने सचमुच युद्ध जीत लिया हो...
फोटोशूट में शहबाज और एर्दोगन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मुस्कुराते नजर आए...ताकि दोनों देशों की नाकामी पर पर्दा डाला जा सके....
एर्दोगन की मुलाकात उन मौलाना मुनीर से भी हुई...जिसकी बड़ी-बड़ी बातों की हवा निकल गई..और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अड्डे... मलबे में तब्दील हो गए...
तुर्किए भी ये बात जानता है कि अगर उसने अपने ड्रोन की नाकामी स्वीकार की...तो दुनिया में उसकी कितनी बेइज्जती होगी...

























