एक्सप्लोरर
टूलकिट कांड के कितने किरदार? कर्नाटक से कनाडा तक निकला कनेक्शन
किसान आंदोलन के नाम पर देश को बदनाम करने वाली टूलकिट की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. नए-नए किरदार सामने आ रहे है. कर्नाटक से कनाडा तक साजिश के तार जुड़ रहे हैं. इस साजिश में एक नई महिला का नाम सामने आया है. ये महिला है अनिता लाल.
कनाडा के वेंकूवर की रहने वाली अनिता खालिस्तानी संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन की को- फाउंडर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी है. अनिता का नाम उस टूलकिट में था जिसे दिशा रवि, निकिता और शांतनु ने मिलकर बनाया था और जिसे स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया था.
कनाडा के वेंकूवर की रहने वाली अनिता खालिस्तानी संगठन पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन की को- फाउंडर और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी है. अनिता का नाम उस टूलकिट में था जिसे दिशा रवि, निकिता और शांतनु ने मिलकर बनाया था और जिसे स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया था.
और देखें


























