CM Fadnavis Interview : मंत्रालय बंटवारे को लेकर सीएम फडणवीस का चौंकाने वाला बयान | Breaking
Devendra Fadnvais Exclusive: 'मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौट कर जरूर आऊंगा.' महाराष्ट्र की सत्ता की कमान संभालने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने साल 2019 में दिए अपने इस बयान को सच कर दिखाया. एबीपी न्यूज को खास बातचीत में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने विरोधियों को धन्यवाद किया और कहा कि अपने विरोधियों की वजह से ही उन्हें लड़ने का मनोबल मिला. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं उनका आभार व्य्कत करता हूं. उन्होंने मुझे, मेरे रपरिवार को और मेरी पार्टी को टारगेट किया, जो महाराष्ट्र को भी पसंद नहीं आया. आज उनमें से कई लोगों को शर्मिंदगी होती होगी कि उन्होंने मुझसे ऐसा व्यवहार किया. साल 2022 में जब उपमुख्यमंत्री बना, तभी मैंने कह दिया था कि मैं सबसे बदला लूंगा और मैंने बदला ले लिया है. बदले के रूप में मैंने सबको माफ कर दिया.

























