NEET Exam Row: पेपर लीक के कितने मोड, पूरा सिंडिकेट होगा डिकोड ! | Breaking News | ABP News
बिहार पुलिस को NEET पेपर लीक के मामले में..दो दिन में नए नए सबूत मिले हैं...पहले FIR में आरोपियों का कबूलनामा आया...जिसमें उन्होंने बताया कि पेपर लीक तो हुआ था...30 लाख से लेकर 40 लाख की रकम सॉल्वर गैंग को दी...परीक्षा से एक दिन पहले question paper रटवाया गया...आंसर्स बताए गए..और फिर वही पेपर एग्जाम में आया...आज बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को कुछ पोस्ट डेटेड चेक मिले..जिनके बारे में अंदेशा है..कि ये वो चेक हैं..जो सॉल्वर गैंग को...पेपर लीक करने वालों को दिए गए थे...पुलिस अब बैंक अकाउंट होल्डर्स की जानकारी जुटा रही है..लेकिन सवाल ..उस इंजीनियर को लेकर भी है...जिसने डॉक्टर वाले एंट्रेस एग्जाम का चीट-कोड तैयार किया...कौन है साजिश का सिकंदर..एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव पड़ताल..

























