मंदिर तोड़ने और भारत में अत्याचार मचाने वाला Aurangzeb महान कैसे ?
मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा हो गया है.महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में कहा कि अबू आजमी देशद्रोही है. उसने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया. उन्हें सदन से निलंबित किया जाए. एकनाथ शिंदे ने कहा कि औरंगजेब ने कई मंदिरों को तोड़ा था, उसकी तारीफ करना अपमानजनक है.सूत्रों ने बताया कि अबू आजमी पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है. महाराष्ट्र में सपा के प्रमुख अबू आजमी ने तारीफ में कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गयी थी.मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक आजमी ने दावा किया, ‘‘हमारा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के समय) सोने की चिड़िया कहा जाता था.’’


























