एक्सप्लोरर
Himachal Monsoon Fury: Mandi, Thunag में तबाही, कई लापता, Air Force बचाव में
मानसून की दस्तक के साथ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। खासकर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से विनाशकारी तस्वीरें सामने आ रही हैं। जगह-जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मंडी जिले के थुनाग में बादल फटने की घटना के बाद से इलाके की स्थिति बदल चुकी है। थुनाग में बाजार और शादियों के स्थान खंडहर में बदल गए हैं। घर, दुकानें और शैक्षणिक संस्थान जमींदोज हो गए हैं। सड़कें पूरी तरह से बह गई हैं और बड़े-बड़े पत्थर तथा पेड़ चारों तरफ बिखरे पड़े हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इलाके में खाने-पीने की चीजों की कमी हो रही है, साथ ही दो दिन से टेलीफोन और बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। एबीपी न्यूज़ की टीम ने कई चुनौतियों को पार कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मंडी के बिछड़ी इलाके में निर्माणाधीन टनल भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गई। धर्मपुर में भी बादल फटने से पहाड़ नीचे आ गया, जिससे कई घर मलबे में समा गए। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मुख्यमंत्री सुक्खू ने आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा किया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एयरफोर्स भी उतरी है, जो खाने-पीने और दवाइयां पहुंचा रही है। एसडीआरएफ की टीमें लोगों और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। ब्यास नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि "कम से कम 10 पंचायतों की कनेक्टिविटी प्रभावित हुई है। बहुत बड़ा ये नुकसान हुआ है और मैंने मुख्यमंत्री जी से इस बात के लिए आग्रह किया है कि लोगों को इवैक्यूट करने के लिए भी प्रयास करें और उसके साथ साथ दूसरी बात आपने कही की। क्योंकि सड़कों को रिस्टोर करने के लिए बहुत टाइम लगेगा तो इसलिए राशन भी हमको हेलिकॉप्टर के माध्यम से एक जगह छोड़ना पड़ेगा ताकि लोगों को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।" मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
न्यूज़
Sansani:पत्नी के 'पार्टनर' पर पति का निशाना ! | Crime News
Bihar News: बांग्लादेशी बताकर युवक की पिटाई, Video Viral | ABP News
Janhit:ईरान में 'Gen-Z' का विद्रोह,सड़क पर उतरी युवा पीढ़ी ने हिला दी सत्ता की नींव! | IRAN
Janhit with Sheerin: पानी नहीं 'जहर' पी रहा है इंदौर ? | Indore Water Tragedy | Mohan Yadav
Janhit: Balochistan अब नहीं रहेगा Pakistan का हिस्सा!
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
























