Himachal Cloudburst: देवभूमि में बादल फाड़ तबाही से हर तरफ हाहाकार | ABP News
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार देर रात शुरू हुई तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राज्य के तीन अलग-अलग हिस्सों से बादल फटने की घटनाएं सामने आई. इनमें जिला मंडी, कुल्लू और शिमला के रामपुर में बादल फटा. इसकी चपेट में 50 से ज्यादा लोग आ गए. कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई बादल फटने की तीन घटनाओं में कई लोग लापता हैं. इसमें चार लोगों की मृत्यु हुई है और एक घायल है. अपनों के इंतजार में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल पानी के तेज बहाव की वजह से ब्यास नदी के नजदीक एक गांव में नौ लोग फंस गए थे, जिन्हें बाद में एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया. यहां चार पुल, दो पैदल चलने वाले पुल, 20 घर और छह दुकानों को नुकसान हुआ है. राज्य में पांच सड़कें और एक NH ब्लॉक है.
























