Gopal Khemka murder: उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या, बेटे के मर्डर से जुड़े तार?
बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज ही पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी बेटी विदेश से पटना पहुँच चुकी है, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई है. गोपाल खेमका जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे और घर की ओर बढ़ रहे थे, तभी उन पर गोली चला दी गई. इस घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. साल 2018 में, यानी छह वर्ष पूर्व, गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. खेमका परिवार ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों हत्याओं के तार एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गोपाल खेमका को कभी किसी से धमकी नहीं मिली थी और वे बहुत सज्जन व्यक्ति थे. उन्होंने पटना में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "अब घर के दरवाजे पे जिनकी हत्या हो जाए ये तो बड़ी विचित्र बात है और पटना पुलिस है की आराम से सोई हुई है." परिवार ने जांच एजेंसियों से दोनों मामलों के बीच संबंध की विशेष रूप से जांच करने का आग्रह किया है.

























