MP के मुरैना में खाद के लिए मारा-मारी..किसानों का आरोप घंटो लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिलता टोकन
ABP News के अनुसार, मुरैना से आई ताजा तस्वीरों में खाद के लिए किसानों की भारी परेशानी दिखाई दे रही है। किसान रात से ही गोदामों के बाहर लंबी लाइनें लगाना शुरू कर देते हैं। उनका आरोप है कि 8 से 10 घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बावजूद ज्यादातर किसानों को टोकन नहीं मिल पाता है। अब बिना टोकन खाद नहीं मिल सकती, जिससे किसानों को अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि कई किसान अपने परिवार के सदस्यों को भी लाइन में बारी-बारी से बैठाते हैं, ताकि टोकन मिलने की बारी न छूट जाए। यह हालात कृषि के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी को दर्शाते हैं, और किसानों की मेहनत और धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।

























