पिता को धक्का...प्रधान ने पीटा | Romana Isar Khan | ABP News | Bihar Election 2025 | 04 Sep 2025
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बीच बाजार कुछ लोगों की गुंडागर्दी सामने आई है.. ये मामला कौशांबी के फाकिराबाद का है.. दरअसल बाजार में कुछ युवक जा रहे हैं.. इस दौरान इलाके के प्रधान के पिता भी वहां से गुजर रहे थे.. युवकों के द्वारा प्रधान के पिता को मामूली सा धक्का लग गया. प्रधान के पिता ने अपने बेटे को फोन कर दिया... आरोप के प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ आया.. और उन युवकों को जमकर पीटा.. लाठी डंडे से सरेबाजार युवकों दो दौड़ाकर पीटा.. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.. पिटाई से युवकों की हालत बिगड़ गई है.. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैउत्तर प्रदेश के कौशांबी में बीच बाजार कुछ लोगों की गुंडागर्दी सामने आई है.. ये मामला कौशांबी के फाकिराबाद का है.. दरअसल बाजार में कुछ युवक जा रहे हैं.. इस दौरान इलाके के प्रधान के पिता भी वहां से गुजर रहे थे.. युवकों के द्वारा प्रधान के पिता को मामूली सा धक्का लग गया. प्रधान के पिता ने अपने बेटे को फोन कर दिया... आरोप के प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ आया.. और उन युवकों को जमकर पीटा.. लाठी डंडे से सरेबाजार युवकों दो दौड़ाकर पीटा.. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.. पिटाई से युवकों की हालत बिगड़ गई है.. और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है

























