Farmers Protest Update: शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने किसानों को रोका, दागे गए आंसू गैस के गोले
शंभू बार्डर पर 300 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है....आज दोपहर 12 बजे किसानों का एक और जत्था दिल्ली कूच की कोशिश करेगा...इस जत्थे में 101 किसान होंगे...किसानों के ऐलान को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इतंजाम किए गए हैं...किसानों को बार्डर पर ही रोकने की पूरी तैयारी है...सड़क पर कील के पैटर्न वाले बैरियर और ब्रेकर लगाए जा रहे हैं....सीमेंट के गार्डर लगाकर रास्ता रोका गया है...बैरिके़डिंग की गई है....चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नज़र है...शंभू बार्डर पर हंगामे की आशंका को देखते हुए हरियाणा की तरफ से पंजाब को चिट्ठी लिख कर मीडिया कर्मियों को प्रदर्शन स्थल से 1 किलोमीटर दूर रखने की बात कही गई है...हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर अंबाला जिले के 11 गांवों में 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस सस्पेंड कर दी है


























