चुनावी बयार...पावर स्टार Vs ट्रेंडिंग स्टार
बिहार चुनाव के सुपर संडे का ट्रेलर देखा है आपने.. वोटिंग से पहले का आखिरी रविवार.. बड़े-बड़े नेताओं ने जहां रैलियां और रोड शो किए.. वहीं दो सुपरस्टार के आमने-सामने होने की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है... भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव आज चुनाव के रण में एक दूसरे के खिलाफ सधे शब्दों से वार करते दिखे.. खेसारी जहां आरजेडी के पक्ष में माहौल लगातार बना रहे थे वहीं पवन सिंह कल ही प्रचार के मैदान में कूदे हैं.. एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. और आज उसी कड़ी में पवन सिंह ने तेजस्वी के गढ़ में तेजस्वी के खिलाफ प्रचार किया.. मैं बात राघोपुर की कर रही हूं.. दिन में पवन सिंह ने बीजेपी के लिए हुंकार भरी तो रात को खेसारी लाल तेजस्वी के लिए समां बांध रहे हैं... और यही है चुनावी क्लाईमेक्स से पहले प्रचार का स्टार वॉर..

























