Earthquake in Delhi-NCR: नई दिल्ली में इस जहर पर था भूकंप का एपिसेंटर, देखिए यहां से ग्राउंड रिपोर्ट
Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार (17 फरवरी, 2025) की सुबह 5.36 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण इसका असर दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा महसूस किया गया.


























