Delhi School Fee Hikes: दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावक अब सड़कों पर उतर आए हैं। फीस वृद्धि से परेशान परिजनों ने आज राजधानी की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लिए अभिभावक दिल्ली के पुराने सचिवालय स्थित शिक्षा निदेशालय के गेट पर एकत्र हुए और विरोध जताया। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। परिजनों का कहना है कि हर साल मनमानी तरीके से फीस बढ़ा दी जाती है, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी बोझ पड़ता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर शिक्षा एक सेवा है या व्यापार? प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि फीस नियंत्रण को लेकर सख्त नीति बनाई जाए, ताकि शिक्षा सबके लिए सुलभ और सस्ती रह सके।

























