Delhi Flood: जानिए बिना बारिश दिल्ली में कैसे आई गई बाढ़? BJP ने AAP सरकार को लिया आड़े हाथों
हाल ही में एक दिन भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गया था. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भारी बारिश का इंतजार है. इस बीच दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने को लेकर कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. आतिशी ने बुधवार को बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लोहा पुल और यमुना बाजार के निचले इलाके में यमुना नदी का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले साल, दिल्ली में 40 वर्षों में सबसे अधिक जलस्तर गया था. इस साल बाढ़ अगर आती है तो उसकी तैयारी हमने पहले से ही शुरू कर दी है.


























