Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में एक और नेता का विवादित बयान | Aakash Anand on Arvind Kejriwal
Delhi News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडली में एक रैली के दौरान आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं. केजरीवाल के वादे पूरे नहीं होते, खिंचते रहते हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल को संविधान और अंबेडकर विरोधी बताया. आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी की तरह हैं जो कभी पूरे नहीं होते हैं. इस मुद्दे पर आकाश आनंद ने घेरा आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि एक बार नहीं कई बार ये वादा किया है. 2014 में उन्होंने वादा किया था कि मैं 8 लाख रोजगार दूंगा. 2022 में दोबारा वादा किया कि मैं 20 लाख से ज्यादा रोजगार दूंगा. लेकिन आज 11 साल बाद भी केजरीवाल की सरकार ने साढ़े बारह हजार नौकरिया दी हैं.

























