Delhi elections 2025: दिल्ली के शाहदरा में लोग इस बार किन मुद्दों पर देंगे वोट, जानिए | ABP News
राजधानी के सबसे पुराने इलाकों में से एक...दिल्ली का शाहदरा जिला... जहां दिल्ली का पुरातन इतिहास भी है...तो नवीनता की चकाचौंध भी..जिले में 5 सीट...विश्वास नगर...शाहदरा...सीमापुरी...रोहतास नगर और बाबरपुर आती हैं... इस जिले आम आदमी पार्टी का पलड़ा जरूर भारी है...लेकिन भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जोरदार टक्कर देती आ रही है...2015 के मुकाबले BJP ने 2020 की विधानसभा में एक सीट का इजाफा भी कर लिया है...| पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली जनकपुरी विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में आती है, जहां 2013 तक भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा, लेकिन उसके बाद से लगातार दो चुनावों में यहां से आम आदमी पार्टी जीतती आ रही है और इस बार आप यहां से हैट्रिक लगाने की कवायद में पूरे दम-खम से चुनावी प्रचार में जुटी हुई है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में हम आज आपको इस सीट पर कब किसने जीत हासिल की यह पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. | आपको बता दें कि परिसीमन के बाद अस्तित्व में आये इस विधानसभा सीट पर 1993 में पहला चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की और जगदीश मुखी यहां से विधायक चुने गए. मुखी ने बाद के चुनावों में भी बीजेपी का दबदबा बनाए रखा और वर्ष 2008 तक उन्होंने यहां पर शानदार तरीके से जीत दर्ज की.|

























