Delhi Election: 'संसद में एक ही भाषण दिया था क्या मैंने..'- अपने विवादित भाषण पर बोले Ramesh Bidhuri | ABP NEWS
दिल्ली के सियासी तापमान में रोज इजाफा हो रहा है. दावे और वादों की जुगलबंदी चल रही है. हर पार्टी खुद को विजेता घोषित करने में लगी है. इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दावा किया कि पार्टी लगातार बढ़त हासिल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 46 से 52 सीटें जीत सकती हैं. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा की सीटें हैं. आतिशी के सवाल पर बोले रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी जी इंडिविजुअल बहुत ही एंटी इनकंबेंसी है...6 महीने से एक्टिव है..पिछले साढ़े 4 साल से तो इलाके में आई नहीं, और ना ही यहां कोई डेवलेपमेंट का काम हुआ है , इस लिए यहां लोग तैयार बैठे हैं आतिशी को सबक सिखाने के लिए....


























